Accident
ट्रेन के चपेट में आने से दो वर्षीय मासूम के साथ महिला की मौत

बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रेन से उतरते समय महिला और 2 साल की बच्ची की दुर्घटना में मौत हो गई। जैसे ही यह खबर मिली इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक रोहतास जिला के दावथ थाना क्षेत्र के बरुहा गांव निवासी कमलेश साह की पत्नी प्रियंका देवी उम्र 25 वर्ष अपनी दो वर्षीय पुत्री और गोतिनी के साथ बक्सर आद्रा नक्षत्र में गंगा स्नान करने आई थी। गंगा स्नान कर 63234 डाउन पैसेंजर से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर उतरने के क्रम में बच्ची सहित पटरी के नीचे चली गई। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।