ट्रक चालक से मारपीट कर पैसा छिनतई करने वाला गिरफ्तार
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर में असमाजिक तत्वाें का मनाेबल काफी बढ़ा हुआ है। असामाजिक तत्व शहर के बीचाेबीच ट्रक काे राेक चालक के साथ मारपीट करते हुए छिनतई करने लगे। असामाजिक तत्वाें ने चालक से करीब 23 हजार रुपए की छिनतई कर लिया। ट्रक चालक ने स्थानीय लाेगाें के मदद से युवक काे पकड़ लिया। युवक काे चालक ने टाउन थाना पुलिस काे साैंप दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए युवक काे जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव के साजन यादव और उनका पुत्र माेहित यादव ट्रक चलाते है। 19 फरवरी की देर शाम इटाढ़ी से समान लेकर बिहिटा जा रहे थे। उसी दाैरान अम्बेडकर चाैक के समीप कुछ असमाजिक तत्वाें ने ट्रक काे घेर लिया। असमाजिक तत्वाें ने ट्रक चालक और उनके पुत्र के साथ मारपीट करते हुए करीब 23 हजार रुपए छिन लिए। ट्रक चालक ने किसी तरह से स्थानीय लाेगाें के मदद से एक युवक काे पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक बाजार समिति राेड का रहने वाले विजय चाैहान का पुत्र दीपक कुमार है। मारपीट में जख्मी चालक और उसके पुत्र का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। ट्रक चालक ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने युवक काे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं शहर के बीचाेबीच सड़क पर ट्रक चालक से छिनतई की घटना टाउन थाना की गश्ती की पाेल भी खाेल रहा है।