Business

टम्बल ड्राई क्लीनर्स के शोरूम का पुस्तकालय रोड में हुआ भव्य शुभारम्भ 

बीआर दर्शन। बक्सर

शहर के पुस्तकालय रोड में टम्बल ड्राई क्लीनर्स के शोरूम का उद्घाटन हुआ। सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया। श्रीनिवास तिवारी द्वारा मुख्य अतिथि धीरेन्द्र मिश्रा को पौधा और रामचरितमानस देकर सम्मानित किया।

टम्बल ड्राई क्लीनर्स के संबंध में शोरूम के प्रोपराइटर समीर कुमार ने बताया कि हाई टेक्नोलॉजी की ऑटोमेटिक वाशिंग मशीनों के द्वारा 0% वैटीरिया रहित कपड़ो की ड्राई क्लीनिंग होगी। सौरभ तिवारी ने बताया कि शहरवासियों के लिए उत्तम सुविधा का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि 9431682297 पर काल कर होम सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। मौके पर सत्यदेव प्रसाद, संजय सर्राफ, अनिल मानसिंहका, सुमित मानसिंहका, सत्येंद्र सिंह, हनुमान अग्रवाल, डॉ एस एन उपाध्याय, डॉ रंगनाथ तिवारी, डॉ आर एन वर्मा, राजेंद्र केशरी, मनोज कुमार वर्मा, महेंद्र मोहन ओझा, गोपाल केशरी, मनीष कुमार पांडेय, विवेक कुमार, सागर वर्मा के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button