Uncategorized
टमाटर ताेड़कर खाने पर दलित की बेटी काे पीटा, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन। बक्सर
खेत से टमाटर ताेड़कर खाने के बाद दलित की बेटी काे बेरहमी से पीट दिया गया। मारपीट के बारे में पूछने गई मां के साथ भी आराेपित के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। मामले काे लेकर एससीएसटी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एससीएसटी थानाध्यक्ष नंदु कुमार ने बताया कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के साेंवा गांव के राजन की पुत्री पूनम कुमारी गांव के ही पदन यादव के खेत में लगे टमाटर काे ताेड़ कर खा ली। इसे लेकर पदन यादव ने उसके साथ मारपीट किया। आराेपी ने पूनम काे मारपीट कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने लड़की को आरोपित से पिटाई के दौरान बचाव किया। मारपीट के मामले काे लेकर पूनम की मां नयनतारा देवी जब पूछने पहुंची ताे उसके साथ भी आराेपी ने उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया। आरोपी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया।