OTHERS
ज्याेति चाैक के पास से लावारिस हालत में मिली बच्ची
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के ज्याेति चाैक के समीप रविवार की सुबह एक नवजात बच्ची बरामद हुई। स्थानीय लाेगाें की सूचना पर पुलिस ने बच्ची काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची मिलने की सूचना चाइल्ड लाइन काे दी गई।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह करीब पांच बजे लाेग टहलने के लिए सड़क पर निकले। उसी दाैरान उर्मिला मेडिकल हाॅल के सामने चाैके पर कपड़े में लिपटी एक बच्ची दिखी। बच्ची के राेने की आवाज सुन लाेग माैके पर पहुंचे। लाेगाें ने तत्काल इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस काे दिया। टाउन थाना पुलिस माैके पर पहुंच बच्ची काे कब्जे में लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लाेगाें ने बताया कि बच्ची करीब एक सप्ताह की हाेगी। किसी ने लाेकलाॅज के कारण बच्ची काे छाेड़ा हाेगा।