जूते की दुकान में लगी आग, लाखो का समान जलकर हुआ राख
बीआर दर्शन। बक्सर
शनिवार की सुबह करीब 4 बजे शहर के मुनीम चौक के समीप कचहरी मस्जिद कटरे में जूता- चप्पल की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। आगलगी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।आस पड़ोस में नही फैली नही तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के मुताबिक पुरानी कचहरी कटरा में मो. दिलशाद की जुते की दुकान है। शुक्रवार को उनके छोटे भाई कैसर दुकान बंद कर रात्रि में अपने घर को चले गए। शनिवार की सुबह 4 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सुबह टहलने निकले राहगीरों के द्वारा शोर मचाने पर लोगो को आग लगने की जानकारी हुई। जिसके बाद स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड को दी गई। भागे भागे जब मालिक ने दुकान का शटर खोला तो दुकान में भीषण आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। आगलगी की घटना में करीब दो लाख से अधिक का नुक़सान बताया जा रहा है।