जिला में तैनात 19 सब इंस्पेक्टरों को मिली प्रोन्नति, बनेंगे इंस्पेक्टर
बीआर दर्शन | बक्सर
सरकार के द्वारा राज्य के सब इंस्पेक्टरों को प्रोन्नति देकर इंस्पेक्टर बनाया है। सरकार ने 1168 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत किया है। जिला में कार्यरत करीब 19 सब इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति हुआ है।
जिला पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के विभिन्न थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, दिनेश कुमार मालाकार, सुबोध कुमार, राजीव रंजन राय, अजीत कुमार, रंजीत कुमार, बिगाउ राम, संजीव कुमार, मनोज कुमार पाठक, संतोष कुमार, रंजीत कुमार सिन्हा,राजेश मालाकार, राहुल कुमार, रंजना सिन्हा, विष्णुदेव कुमार, कुणाल कृष्ण, रामबदन सिंह, कंचन कुमारी और अनिल कुमार को प्रोन्नति मिला है। प्रोन्नति मिलने के बाद सब इंस्पेक्टरों में खुशी देखी गई। वहीं जिला के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रोन्नति प्राप्त सब इंस्पेक्टरों को बधाई दिया।