जिला परिवहन विभाग पर वसूली का आरोप, वायरल हुआ वीडियो

बीआर दर्शन | बक्सर
जिला परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा ट्रक चालक से पैसा वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने प्रशासन में हलचल मचा दी है। वीडियो में जिला परिवहन पदाधिकारी की गाड़ी से ट्रकों को रुकवाकर उनसे कथित रूप से अवैध वसूली की जाती हुई दिखाया गया है। हालांकि वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि बीआर दर्शन नहीं करता है।
बताया जा रहा है कि 22 अक्टूबर की रात लगभग 8 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर अहिरौली मोड़ के पास उत्तर प्रदेश से आ रहे एक ट्रक को जिला परिवहन पदाधिकारी की गाड़ी ने पीछा करके रोका। गाड़ी से बाहर आए एक सुरक्षाकर्मी ने ट्रक चालक से पैसे लिए। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में प्रशासन की सक्रियता बढ़ी और इसे लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए बक्सर के जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कहा कि “वीडियो वायरल होने के बाद मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है और हालांकि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।