जिला जज एवं सीजेएम ने संयुक्त रूप से रवाना किया स्वच्छता जागरूकता रैली
बीआर दर्शन। बक्सर
बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार , जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह अध्यक्ष, आनंद नंदन सिंह एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, देवराज ने स्वच्छता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता जागरूकता रैली में शामिल पारा विधिक स्वयंसेवक, कर्मी एवं पैनल अधिवक्ता द्वारा कार्यालय भवन, विधिक सेवा सदन से होकर व्यवहार न्यायालय, रोड होते हुए अंबेडकर चौक, ज्योति चौक तक पहुंची। शहर के अनेक स्थानों पर पहुंची, और स्वच्छता हेतु आम जनमानस को जागरूक किया।
जिला एवं सत्र न्यायधीश आनंद नंदन सिंह ने कहा कि सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से जन आंदोलन उत्पन्न करने के उद्देश्य से श्रमदान गतिविधियों को शुरू करने के लिए जिला न्यायालय और जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) अभियान जिले में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की स्वच्छता यात्रा को बढ़ावा देने वाले विशेष कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करना है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए जिले में कार्यरत पारा विधिक स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने प्रखंडों में जाकर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाए जाने का निर्देश भी उन्होंने दिया। मौके पर संजय कुमार, , राजीव कुमार, संतोष कुमार द्विवेदी, सुधीर कुमार, सुमित कुमार, मनोज कुमार रवानी, संजीव कुमार, अविनाश कुमार, अंजुम, प्रेम प्रकाश, कविंद्र पाठक, काजल, शत्रुघ्न सिन्हा, प्रीति कुमारी संजय कुमार चौबे, कुमारी अरुणिमा, प्रीति कुमारी, चंद्रकला वर्मा, आदि मौजूद रहे।