जवहीं दियर में शराब तस्कर और पुलिस के बीच गोलीबारी, भाग निकले तस्कर

बीआर दर्शन | बक्सर
ब्रह्मपुर के जवही दियर स्थित महाजी डेरा में शराब बरामद करने गई पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। गुप्त सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम को देखते ही तस्करों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। तस्करों की ओर से लगभग पांच राउंड फायरिंग की गई, वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में तीन राउंड हवाई फायरिंग कर स्थिति को नियंत्रण में किया। इस घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।



थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद करने पुलिस स्थानीय गांव में पहुंची। जहां एक कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया। जब्त कार और शराब को छुड़ाने के लिए शराब तस्करों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कारवाई में पुलिस ने भी गोलियां दागी। हालांकि पुलिस की त्वरित कारवाई के बाद तस्कर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने तीन नामजद और 15-20 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक चारपहिया वाहन से 147.78 लीटर शराब बरामद की है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। पुलिस आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।




