जमीन विवाद में भाईयाें के बीच हुई मारपीट में एक की माैत, जांच में जुटी पुलिस
बीआर दर्शन | बक्सर
बासुदेवा थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर गांव में जमीन विवाद काे लेकर दाे भाईयाें के बीच मारपीट हाे गई। मारपीट में जख्मी एक भाई की माैत हाे गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। मामले में मृतक के परिजनाें ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक गाेविंदपुर गांव के बलिराम महताे और मैदान महताे के बीच जमीन काे लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार काे खेत में मेड़ बनाने काे लेकर दाेनाें के बीच मारपीट हाे गई। ग्रामीणाें के द्वारा मामले काे सलटा दिया गया। इसके बाद शनिवार काे दुबारा खेत पर दाेनाें के बीच मारपीट हाेने लगा। मारपीट में जख्मी बलिराम महताे की माैत हाे गई। घटना के बाद आराेपित घर से फरार हाे गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बक्सर भेज दिया है। इसको लेकर मृतक के पुत्र व्यासमुन्नी सिंह द्वारा मैदान महतो, लल्लू सिंह, लक्ष्मीना देवी सहित छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान के अनुसार छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच कर आराेपिताें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।