जमीन निबंधन कराने वालों को सहायता करेगा हेल्प डेस्क
मे आई हेल्प यू डेस्क का डीएम ने किया उद्घाटन जमीन खरीद- बिक्री करने वालों को मिलेगा सुविधा
बीआर दर्शन। बक्सर
जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्कोर की बैठक जिला अवर निबंधक कार्यालय में हुई। इस दौरान डीएम ने सहायता केन्द्र और आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन किया।
डीएम ने कहा कि आमजनों को डीड लिखवाने में आ रही समस्याओं को दूर किया जाएगा। कार्यालय उनको निशुल्क रूप से मदद करेगा। इसमें कुछ जरूरी सूचनाएं जैसे क्रेता का नाम, विक्रेता का नाम एवं पता, उनका पहचान पत्र, जमीन की विवरण, कितने मूल्य में खरीद बिक्री कर रहे हैं, भूमि की कैटेगरी क्या है तो उनका डीड जिला अवर निबंधक कार्यालय से निशुल्क विभागीय मॉडल फॉर्मेट में करवा दिया जाएगा।जिला अवर निबंधक पदाधिकारी ने बताया कि पहले जो डीड लिखवाया जाता था उसमें अन्य भाषाओं का प्रयोग किया जाता था जिसको आम जनता समझ नहीं पाती थी इसके निराकरण हेतु मॉडल डीड के माध्यम से एक सरलीकृत भाषा (हिंदी) कर दिया गया है। बैठक की समाप्ति के बाद डीएम ने कैंटीन का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी थे।