छात्र राजद नेता और पुलिस के बीच हुई हाथापाई, सड़क पर बैठे कार्यकर्ता
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के बाईपास राेड में रविवार की दोपहर पुलिस और छात्र राजद नेता के बीच तीखी नाेंकझाेंक हाे गई। इस दाैरान पुलिस के द्वारा छात्र राजद नेता के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। घटना काे लेकर छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चाैक के समीप सड़क पर बैठ गए। छात्र राजद नेता आरोपित पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। देर शाम तक कार्यकर्ता सड़क पर डटे रहे। पार्टी के वरीय नेता मौके पर पहुंच मामले को शांत कराने के प्रयास में जुट गए।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की दाेपहर छात्र राजद नेता रवि कुमार अपने स्कार्पियाे से जा रहे थे। उसी दाैरान बाइपास राेड में हल्की जाम लगी हुई थी। जाम के कारण उनकी गाड़ी रुकी हुई थी। रवि ने बताया कि उसी दाैरान टाउन थाना के सिपाही ने उन्हें गाली देते हुए गाड़ी आगे बढ़ाने की बात कही। गाली क्याे दी इसे पुछने पर टाउन थाना में पदस्थापित एसआई विकास कुमार के द्वारा मारपीट की गई। मारपीट का वीडियाे बनाने के कारण एसआई ने माेबाइल सड़क पर पटक कर ताेड़ दिया। घटना के बाद राजद कार्यकर्ता पुलिस की शिकायत करते एसपी कार्यालय पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने वीर कुंवर सिंह चाैक पर पहुंच सड़क पर बैठ गए। छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते ही आरोपित पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। स्थानीय पुलिस काे मामले में आवश्यक निर्देश दिया गया है।