छत के रास्ते घर में प्रवेश कर उड़ा ले गए लाखाे के समान
बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयपट्टी गांव में चाेराें ने बंद घर काे निशाना बनाया है। चाेराें ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर लाखाे के कीमती गहने उड़ा ले गए। घटना की जानकारी सुबह में हाेने पर पीड़ित परिवार ने एफआईआर के लिए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पांडेयपट्टी बंगला माेहल्ले में मुक्तिनारायण पांडेय का मकान है। मुक्तिनारायण छतीसगढ़ में नाैकरी करते हैै अाैर उनके माता-पिता अयाेध्या में रहते है। पांडेयपट्टी वाले मकान में ताला बंद रहता था। गुरुवार की रात्रि चाेर छत के रास्ते घर में प्रवेश कर गए। चाेराें ने घर में रखे गाेदरेज का ताला ताेड़ करीब चार लाख रुपए के कीमती गहने ले उड़े। सुबह में पड़ाेसियाें ने दरवाजा टुटा देखा ताे इसकी जानकारी उन्हें दी। चाेरी की सूचना मुफस्सिल थाना काे दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि छठ पर्व मनाने के बाद सभी लाेग घर में ताला बंद कर अपने काम पर लाैट गए थे। बंद घर में किरायेदार रखने के लिए सफाई का कार्य कराना था। इसी बीच चाेराें ने वारदात काे अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।