चौसा पावर प्लांट सुरक्षा में तैनात जवान बाजार से गायब, परिजन परेशान

बीआर दर्शन | बक्सर
चौसा थर्मल पावर प्लांट में तैनात एक पुलिस का जवान बीते चार दिनों से लापता हैं। जवान के लापता होने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। लापता जवान सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव के सलाउद्दीन अंसारी का पुत्र अल्ताफ आलम है। जवान बीसैप 19 बेगुसराय में तैनात है। जवान चौसा में लग रहे पावर प्लांट में तैनात था।
अल्ताफ के भाई वसीम आलम ने कहा कि मेरा भाई बक्सर जिले के चौसा स्थित चौसा थर्मल पावर प्लांट में तैनात है। सोमवार को सुबह 5 बजे से दिन के 11 बजे तक ड्यूटी करने के बाद शाम चार बजे वह कैम्प से निकलक बाजार करने गया था। इसके बाद वह वापस बीएमपी कैम्प नहीं लौटा। वसीम ने बताया कि इस सम्बंध में मुफ्फसिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अभी तक अल्ताफ की कोई सूचना नही मिल पाई है। जवान के गायब होने के बाद परिजन काफी चिंतित व परेशान हैं। पुलिस मामले में अपहरण के में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग में गायब होने से भी जुड़ा हुआ हो सकता है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि बीते 26 तारीख से चौसा पावर प्लांट में तैनात बीसैप जवान के मिसिंग का एक मामला आया है, जिसमें पुलिस तकनीकी अनुसंधान के आधार पर लापता जवान की खोजबीन कर रही है। पुलिस बहुत जल्द पूरे मामले का उद्भेदन कर लेगी।