चौसा चेकपोस्ट पर डाक पार्सल वैन से शराब ले जा रहे तस्कर गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
उत्पाद पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्कराें काे गिरफ्तार कर लिया। उत्पाद पुलिस ने शराब काे जब्त कर लिया। उत्पाद पुलिस पकड़े गए शराब तस्कराें से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
उत्पाद निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चाैसा चेक पाेस्ट जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दाैरान यूपी के तरफ से एक संदिग्ध कार आती दिखी। कार काे रुकवा कर तलाशी ली गई ताे उसमें विभिन्न तरह के 549 बाेतल शराब बरामद किया गया। उत्पाद पुलिस ने तत्काल कार चालक समेत सवार काे गिरफ्तार कर लिया। कार चालक इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गाेपालपुर गांव के स्व. श्रीकृष्णा यादव के पुत्र सुमारु यादव और सवार टाउन थाना क्षेत्र के गजाधरगंज माेहल्ले के सरल गाेंड़ के पुत्र अजीत गाेंड़ काे गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उत्पाद पुलिस ने दूबारा जांच शुरु किया। उसी दाैरान यूपी के तरफ से एक बाेलेराे पिकअप पार्सल वैन आती दिखी। पार्सल वैन काे राेककर तलाशी ली गई ताे उसमें से 4320 बाेतल शराब बरामद किया गया। उत्पाद पुलिस ने पार्सल वैन चालक वैशाली जिला के राघाेपुर थाना क्षेत्र के मल्लिकपुर गांव के उमेश राय का पुत्र राहुल कुमार है। उत्पाद पुलिस ने बताया कि राहुल वर्ष 2024 में भी शराब तस्करी में चाैसा रेलवे स्टेशन के समीप से पकड़ा गया था। उत्पाद पुलिस ने शराब काे जब्त कर आराेपिताें से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाइ में जुट गई है।