चौसा और इटाढ़ी में हुई आगलगी, झोपड़ी व फसल जलकर राख
चौसा में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग घरेलू समान समेत तीन मवेशी जले, मुआवजे की हुई मांग
बीआर दर्शन। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट के कारण से पिंटु नट के झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई। आग लगने से घरेलू सामान और तीन मवेशी झुलस गई। वही, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के बधार में आगलगी की घटना में 20 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों के लिए आर्थिक मुआवजे की मांग की है।
मिली जनकारी के अनुसार चौसा में पहलवान पिंटू नट के घर मे लगी है। जिनके पिता टेगा नट 60 वर्ष झोपड़ी में मवेशियों को बांध कर उसमें सोए हुए थे। तभी झोपड़ी में लगे तार से निकली चिंगारी विकराल आग का रूप ले लिया देखते देखते पूरे झोपड़ी को अपने आगोश में ले लिया। घर में रखे सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग के चपेट में आने से गृहस्वामी और तीन मवेशी भी जल गए। सभी का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया। वहीं इटाढ़ी थाना क्षेत्र के नारायणपुर बधार में अचानक लगी आग से कई किसानों के 20 बीघे गेहू की फसल जलकर रख हो गई। अगलगी की घटना के बाद चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तब मौके पर पहुंची तब तक किसानो के गेहू की फसल जल कर राख हो चुकी थी। आग की लपटें देख किसान बधार में पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर किसानों ने काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसकी जानकारी किसी को नही हो पाई।