चोरी के दो मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बीआर दर्शन | बक्सर
दानापुर रेलखंड के स्थानीय स्टेशन पर आरपीएफ ने चोरी के दो मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद मोबाइल चोर को जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मोबाइल चोर को जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत शुक्रवार को आरपीएफ के अधिकारी एवं जवान द्वारा निगरानी करने के क्रम में एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में प्लेटफार्म संख्या तीन पर पकड़ा। जवानों द्वारा तलाशी लेने पर उसके पॉकेट से कुल 2 मोबाइल फोन लॉक्ड अवस्था में पाया गया। जिनका लॉक वह नही खोल पाया। पूछताछ में उसने बताया कि एक मोबाइल उसने गाड़ी संख्या 19484 व दूसरा मोबाइल उसने किसी पैसेंजर गाड़ी से चुराया है। पकड़ा गया मोबाइल चोर भोजपुर जिला के त्रिभुवानी सोहरा गांव के छटीलाल राम है। पकड़े गए मोबाइल चोर को कानूनी करवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया गया। जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर मोबाइल चोर को जेल भेज दिया। आरपीएफ द्वारा सतत प्रयासरत रहकर यात्री के विरुद्ध होने वाले अपराध तथा यात्रियों की सुरक्षा के लिए चौकन्ना रह कर बक्सर स्टेशन पर सक्रिय रहते हैं, तथा अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर पैनी नजर रखते हैं।