CRIME

चोरी के गहने खपाने वाले सगे भाई समेत तीन स्वर्ण व्यवसायी गिरफ्तार, गहने बरामद 

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

चोरी के आभूषण खपाने वाले तीन स्वर्ण व्यवसायियों को नया भोजपुर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यवसायियों में बक्सर के दो सगे भाई तथा एक डुमरांव के आभूषण व्यवसायी शामिल है। तीनों डुमरांव में ही रह चोरों से चोरी का आभूषण खरीद उसे गलाकर दूसरा आभूषण बनाकर बेचते थे।

चोरी मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक के निशानदेही पर मिली सफलता :

नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि चक्की के विश्वेश्वर डेरा निवासी तथा भारतीय थल सेना के जवान कमलेश कुमार यादव 8 जून को अपने गांव से नया भोजपुर तक एक ऑटो रिक्शा से आए थे। नया भोजपुर में उतरने के बाद वे डुमरांव जाने वाले थे, लेकिन यहां उन्हें शक हुआ कि टेम्पो के पीछे रखे बैग से उनकी पत्नी के आभूषण गायब है। जब उन्होंने बैग खोलकर तलाशी ली तो उनका शक सही निकला। उचक्कों ने बैग में रखे फौजी के पत्नी के सोने के मंगलसूत्र, झूमका, टॉप, चेन, अंगूठी आदि चुरा ली थी, जिसकी कीमत करीब छह लाख रूपए आंकी गई। इस मामले में फौजी ने नया भोजपुर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

इस मामले के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने डुमरांव के सर्किल इंस्पेक्टर श्रीनाथ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया था, जिसमें नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार तथा नया भोजपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल शामिल थे।

इस टीम ने सीसीटीवी कैमरों के आधार पर ऑटो चालक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नोनियापुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ केवट की शिनाख्त की तथा उसे गिरफ्तार कर पूछताछ किया। इस दौरान पूरे गिरोह का राज खुल गया। केवट के मोबाईल की कॉल डिटेल्स निकालने पर पुलिस को इस बात की जानकारी मिली कि इस मामले में कुछ आभूषण व्यवसायी भी चोरों से मिले हुए है, जो चोरी के माल को खपा रहे है। कॉल डिटेल्स व वैज्ञानिक पद्धति से जांच में बक्सर निवासी सगे भाई मुरारी वर्मा तथा सागर वर्मा के अलावे डुमरांव निवासी गोविंद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी के चार ग्राम सोना के अलावे आभूषण गलाने वाली एक मशीन भी बरामद की है।गिरफ्तार सभी को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button