चुनाव ड्यूटी में सिकरौल आए गोरखा बटालियन के जवान की हुई मौत
बीआर दर्शन। बक्सर
लोकसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी में जवान की तबीयत अचानक से खराब हो गई। जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जवान की मौत सदर अस्पताल लाने के क्रम में हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक दार्जिलिंग का रहने वाला मन बहादुर छेत्री गोरखा बटालियन में पटना तैनात था। जवान की ड्यूटी लोकसभा चुनाव को लेकर सिकरौल थाना क्षेत्र में लगी थी। बुधवार को जवान अपने बटालियन के साथ सिकरौल थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च में शामिल था। फ्लैग मार्च के दौरान अचानक जवान की तबीयत खराब हो गई। जवान को लेकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंचाया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि लू लगने से जवान की मौत हो गई है। घटना की सूचना बटालियन को दी गई। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना बटालियन और उसके परिजनों को दे दी गई है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।