चाेरी की घटना का हुआ उदभेदन, चाेरी के समान के साथ दाे गिरफ्तार

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द गांव में हुए चाेरी की घटना का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दाे चाेराें काे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चाेराें के पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। चाेरी की घटना में शामिल अन्य तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी किया जा रहा है। पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार चाेराें काे जेल भेज दिया।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द निवासी दिवाकर कुमार सिंह के घर 31 जनवरी की रात चाेरी की वारदात हुई थी। पीड़ित ने स्थानीय थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़ित के द्वारा पुलिस काे बताया गया कि चाेराें के द्वारा उनके घर से एक मोबाईल, एक बैग जिसमें कुछ कपड़े तथा चांदी एवं सोने की ज्वेलरी चोरी कर लिया गया है। एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी गई।
गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करते हुए राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन कला गांव के स्व. साधु मुसहर के पुत्र लालू मुसहर एवं राजपुर थाना के स्व. सागर मुसहर के पुत्र प्रकाश मुसहर को गिरफ्तार किया गया तथा चोरी किये गये कपड़े एवं मोबाइल बरामद किये गये। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में तीन अन्य लोगों की संलिप्तता बताई जिसमे विनोद मुसहर, भुअर मुसहर एवं डब्लू मुसहर शामिल थे। पूछताछ में गिरफ्तार चाेराें ने बताया कि चोरी की गई ज्वेलरी उन्हीं तीनों के पास है। अन्य तीनों की गिरफ्तारी काे लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।