चाेराें ने घर में प्रवेश कर नगदी के साथ लाखाें के गहने चाेरी, एफआईआर दर्ज
बीआर दर्शन | बक्सर
शहर के सुरक्षा व्यवस्था काे धता बताते हुए अपराधियाें ने स्टेशन राेड स्थित मुसाफिरगंज माेहल्ले में चाेरी की बड़ी वारदात काे अंजाम दिया है। चाेराें ने बंद घर काे निशाना बनाते हुए नगदी के साथ लाखाे के गहनाें की चाेरी कर वारदात काे अंजाम दिया है। पीड़ित परिवार ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज हाेने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बलिया जिला के नरही थाना क्षेत्र के चाैरा गांव के धीरेन्द्र बहादूर सिंह शहर के मुसाफिरगंज माेहल्ले में रहते है। पिछले दाे माह से घर में शादी काे लेकर परिवार के सभी बड़े सदस्य गांव पर रह रहे थे। धीरेन्द्र का एक पुत्र 15 काे और दूसरा पुत्र 16 काे गांव चले गए। बक्सर स्थित अवास पर ताला लगा हुआ था। रात में चाेराें ने घर में प्रवेश कर चाेरी की वारदात काे अंजाम दिया। शुक्रवार की सुबह पड़ाेसियाें ने जब दरवाजे का ताला टुटा देखा ताे गृहस्वामी काे सूचना दी। घर में चाेरी की सूचना मिलते ही गृहस्वामी बक्सर स्थित अावास पर पहुंच गए। चाेराें ने घर में रखा करीब 5 लाख नगदीके साथ 65 से 70 लाख के गहने ले उड़े। बताया जा रहा है कि चाेराें ने पीड़ित के घर से पुस्तैनी गहनाें के साथ साेने का हार 2, कृष्णचूड़ 2, मंगटीका 2, नथिया 2, अंगुठी 3, हनुमान जी का लाॅकेट 3, साेने का झल्ला 3, साेने की चेन 2, साेने का झुमका 1, अंगुठी 3, बाउटी चार भर के समेत अन्य गहनाें काे उड़ा लिया। पीड़ित ने मामले काे लेकर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज की भी जांच की जा रही है। चाेरी के उद्भेदन काे लेकर प्रयास किया जा रहा है।