Uncategorized
चक्की में करंट लगने से चक्की में युवक की मौत
गेंहू फसल का पटवन करने के दौरान करंट के चपेट में आया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बीआर दर्शन। बक्सर
चक्की प्रखंड के भोला डेरा गांव के बधार में बुधवार को करंट के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक भोला डेरा के धनराज यादव का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार गेंहू फसल का पटवन करने खेत पर गया था। पटवन के दौरान युवक अर्थिंग के तार के संपर्क में आ गया। जबतक लोगों को पता चलता युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी। घटना के बाद परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।