चक्की में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से सब्जी विक्रेता की मौत
बीआर दर्शन | बक्सर
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से चक्की-डुमरी मुख्य पथ पर पंचफेडवा बरगद के समीप शुक्रवार की सुबह सब्जी विक्रेता की मौत हो गई है। मृतक यूपी के बयासी गांव के तारकेश्वर कुमार (45) है। मृतक नया भोजपुर स्थित सब्जी की बड़ी मंडी से सब्जी लाने जा रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के बयासी गांव के निवासी तारकेश्वर कुमार प्रतिदिन नया भोजपुर मण्डी में सब्जी लाने जाते थे। शुक्रवार को भी अपनी साइकिल से सब्जी लाने जा रहे थे, तभी चक्की-डुमरी मुख्य पथ पर पंचफेडवा बरगद के समीप वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि सम्भवतः डंपर ने सब्जी विक्रेता को कुचला है। क्योंकि, हर दिन इस मार्ग से हाइवा ट्रकों का आना-जाना लगा रहता है।
चक्की ओपी प्रभारी संजय पासवान ने बताया कि एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।