गौशाला कमेटी ने एसडीएम को सौंपा हिसाब – किताब, फंड की जताई आवश्यकता

बीआर दर्शन | बक्सर
स्टेशन रोड स्थित गौशाला के कमेटी सचिव अनिल मानसिंहका ने डीएम को पत्र लिखकर गौशाला के वास्तविक स्थिति से अवगत कराया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि बक्सर आदर्श गौशाला में पशु क्रूरता के द्वारा पकड़ी गईं 81 गाय हैं, जो बीमार असहाय एवं बूढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि एक गाय पर दवा और रखरखाव में प्रतिदिन सौ रुपए का खर्च आता है।
पशुपालन विभाग एक साल के लिए देता है तीन लाख रुपए:
उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग से 3 लाख रुपये साल का मिलता है, जो बहुत ही कम है। यह पशु क्रूरता कि गाय, थानाध्यक्ष एवं प्राशासनिक पदाधिकारी के मौखिक आदेश पर गौशाला में रख दिया जाता है। उन्होने बताया कि आदर्श गौशाला में गायों के रखरखाव के लिए जगह की कमी है। उन गायों के लिए शेड की व्यवस्था एवं उनके भोजन के लिए फंड की व्यवस्था अलग से करने की मांग की गई है।
बीते दिनों सदर एसडीओ ने गौशाला का निरीक्षण किया और गौशाला से संबंधित सचिव से सारे कागजात की मांग की। उन्होंने कमेटी से दुकानों का हिसाब किताब से संबंधित सारे कागजातों की मांग की। इस मामले में गौशाल कमिटी के द्वारा सदर एसडीओ को कागजात उपलब्ध करा दिया गया है। उसमें आमदनी एवं खर्च का भी सारा ब्यौरा उपलब्ध है। मौके पर रोहतास गोयल, पंकज मानसिंहका, सत्यदेव प्रसाद, दीपक अग्रवाल, सुरेश राय, मैनेजर मिश्रा थे।