गार्ड बोगी में छुपा कर ले जा रहे थे शराब, आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त अभियान में पकड़ा

बीआर दर्शन | बक्सर
वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त उदय सिंह पवार के निर्देशानुसार रेलवे सुरक्षा बल थाना बक्सर द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुए रविवार की रात आरपीएफ इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार के नेतृत्व में बक्सर आने और जाने वाली गाड़ियों में सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें गाड़ी संख्या श्रावणी मेला स्पेशल के बक्सर स्टेशन आगमन पर उसमें छापेमारी करते हुए कुल 04 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 14 बोरी शराब बरामद किया गया।
अारपीएफ इंस्पेक्टर कुंदन कुमार ने बताया कि रविवार की रात आरपीएफ और जीआरपी के संयुक्त अभियान चला रहे थे। उसी दाैरान जांच के दाैरान चार शराब तस्कराें काे गिरफ्तार किया गया। 612 बाेतल विभिन्न ब्रांड के शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत 189640 रुपये आंकी गई। इस दाैरान पटना गर्दनीबाग के रमेश साहनी के पुत्र राैशन कुमार, कपिल साहनी के पुत्र पप्पु कुमार, पटना गाेपालपुर थाना क्षेत्र के रामधनीपुर के स्व. उमेश पासवान के पुत्र राेहित कुमार और बेगुसराय जिला के फुलमाली गांव के दिनेश यादव के पुत्र अमन कुमार काे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी आराेपिताें काे कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया गया। इस दाैरान छापेमारी टीम में एसआई विजेन्द्र मुवाल, एएसआई दिनेश चाैधरी, एएसआई उमेश कुमार राय और जीआरपी के सिपाही माैजूद थे।