खेलने के दौरान नाले में गिरने से मासुम की हुई मौत
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डिहरियां गांव में हुआ दर्दनाक हादसा मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बीआर दर्शन। बक्सर
इटाढ़ी थाना क्षेत्र के डिहरियां गांव में खेलने के दौरान नाले में गिरने से एक मासुम की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि डिहरिया गांव के वकील राजभर का ढाई वर्षीय पुत्र मुन्ना राजभर शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था। उसी दौरान घर के बाहर नाले में गिर पड़ा। मासुम नाले के पानी में डुब गया और उसकी मौत हो गई। काफी देर तक घर में बच्चा के नहीं मिलने पर परिजनों ने खोजबीन करना शुरु कर दिया। खोजबीन के दौरान बच्चे का शव नाले में मिला। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की जानकारी हो सकती है।