खनन पदाधिकारी पर हमला मामले में दाे गिरफ्तार, अन्य फरार
बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नदांव रेलवे गुमटी के पास खनन पदाधिकारी पर हुए जानलेवा हमला में दाे आराेपिताें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें के पास से एक बाइक और तीन माेबाइल बरामद किया गया। हमला मामले में नामजद और अन्य अज्ञात अभी फरार चल रहें है। फरार आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।
सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि 11 जून की अहले सुबह खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने नदांव रेलवे गुमटी के पास पहुंचे थे। पदाधिकारी पर बालू माफियाओं के द्वारा लाठी-डंडे से पीट कर जख्मी कर दिया गया था। खनन पदाधिकारी के बयान पर मुफस्सिल थाना में सारीमपुर के रिंकू खान और इबरार उर्फ नेताजी समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। मामले में वरीय अधिकारियाें के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन झा के नेतृत्व में टीम का गठन कर आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास शुरु कर दिया गया था। मामले में सीसीटीवी फुटेज, माेबाइल का डंप डाटा और स्थानीय सूत्राें के सहायता से नदांव गांव के लक्ष्मण यादव के पुत्र मनु यादव और साेहनीपट्टी माेहल्ला के रामाशंकर मिश्रा के पुत्र विशाल कुमार मिश्रा काे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आराेपिताें के पास से तीन माेबाइल और एक बाइक बरामद किया गया।
अवैध तरीके से बालू पास कराने की नीयत से किया गया था हमला: एसडीपीओ ने बताया कि अवैध तरीके से ओवरलाेड बालू के ट्रकाें काे पार कराने की नीयत से खनन पदाधिकारी पर हमला किया गया था। हमला के दाैरान एक कार पर सवार कुछ लाेगाें ने हमला किया था। पुलिस की जांच में नावानगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल सिंह का नाम सामने आया है। घटना के वक्त उनका माेबाइल भी घटनास्थल पर एक्टीवेट था। वहीं खनन पदाधिकारी के वाहन काे क्रास भी किया था। इसके साथ ही अन्य नाम भी पुलिस के जांच में सामने अाया है। एसडीपीओ ने बताया कि नामजद अभियुक्त अभी फरार चल रहें है। वहीं जांच में सामने आए अन्य आराेपिताें के गिरफ्तारी काे लेकर प्रयास किया जा रहा है।