कोटा-पटना एक्सप्रेस में मिला कटा हुआ हाथ, बोगी में बिखरा खून, मचा हड़कंप
शाम में करीब पांच बजे पहुंची डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस पुरी बोगी थी खाली, जीआरपी और आरपीएफ ने यात्रियों से किया पूछताछ
बीआर दर्शन। बक्सर
डाउन कोटा-पटना एक्सप्रेस में गुरुवार को एक कटा हुआ हाथ बरामद होने के बाद हड़कम्प मच गया। ट्रेन के बोगी में खुन पसरा हुआ था। उक्त बोगी के कई शीशे भी टूटे हुए थे। ट्रेन की बोगी में खून के छींटे बिखरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि जिस यात्री का हाथ बोगी में बरामद हुआ है, वह यात्री भदौरा रेलवे स्टेशन के समीप पटरियों के किनारे गिरा हुआ पाया गया। घटना के बाद जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि जीआरपी को सूचना मिली कि कोटा पटना एक्सप्रेस के एक बोगी में कटा हुआ हाथ पड़ा है। पुरी बोगी खाली है। ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ बोगी के पास पहुंच गई। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने बारीकी से मामले की जांच की लेकिन घटना के बारे में विशेष जानकारी नहीं मिल सकी। ट्रेन शाम 06:19 तक रुकी रही। बोगी से सटे आसपास की बोगियां के यात्रियों से पूछने पर उन्होंने साफ तौर पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। हालांकि दबी जुबान में कुछ यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें एक व्यक्ति का हाथ काट दिया गया और उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया गया। इसी मारपीट की घटना के दौरान ट्रेन के शीशे भी टूट गए।
रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस व्यक्ति का हाथ ट्रेन से बरामद हुआ है वह हरियाणा के पानीपत जिले के समालका थाना क्षेत्र के अमर कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार हैं जो कि गहमर रेलवे स्टेशन के समीप गिर गए, जहां से रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगों ने डायल-112 को सूचना देकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पहुंचवाया। बताया जाता है कि घायल व्यक्ति अपने परिवार के साथ पटना जा रहे थे।
जीआरपी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो ट्रेन की बोगी से कटा हुआ हाथ बरामद किया गया। बाद में कंट्रोल के द्वारा यह जानकारी मिली कि एक व्यक्ति गहमर में गिरा हुआ मिला था, जिसका भदौरा में इलाज चल रहा है।उसी का हाथ कट कर बोगी में रह गया है। फिलहाल उक्त हाथ को मिलान कराने के लिए भदौरा भिजवाया जा रहा है। यात्रियों से भी पूछताछ की गई लेकिन किसी के द्वारा यह नहीं बताया गया कि ट्रेन में क्या हुआ था। घटना की जांच की जा रही है।