कोकोकोला प्लांट में कार्यरत मजदूर ठेकेदार को मारी गोली, मौत

बीआर दर्शन | बक्सर
वासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर डेरा के समीप अपराधियों ने रविवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक वासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर डेरा निवासी महेंद्र महतो के पुत्र संतोष कुमार महतो रविवार की सुबह 4 से 5 बजे के बीच बाधार मे गया हुआ था। तभी अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक पेशे से ठेकेदार था और वह नावानगर में निर्माणाधीन कोकोकोला प्लांट में मजदूर सप्लाई का ठेका करता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रो बुरा हाल हो गया था।
घटना की जांच में जुटे डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। अपराधियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर हत्याकांड का उद्भेदन किया जाएगा।