कुख्यात नक्सली आजाद पासवान का इलाज के दौरान पटना में मौत
बीआर दर्शन । बक्सर
वासुदेवा थाना क्षेत्र के परसागंडा गांव के समीप बुधवार सात अगस्त की सुबह अपराधियों की गोली से घायल कुख्यात आज़ाद पासवान का इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गया। मौत की पुष्टि स्थानीय थानाध्यक्ष चुनमुन कुमारी ने की। गोली लगने के बाद इलाज आरा के किसी निजी अस्पताल में चला था। वही इलाज चल रहा था। तभी अचानक तबियत खराब हो जाने से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया आजाद का इलाज पटना के रुबन अस्पताल में चल रहा था। तभी इलाज के दौरान ही कुख्यात हार्ड कोर नक्सली आजाद पासवान का मौत हो गया। वही इस घटना के बाद पुलिस पूरी तरह चौकन्नी हो गई है।
गोली लगने के बाद पत्नी ने दर्ज कराई है छह पर नामजद एफआईआर
कुख्यात नक्सली आजाद पासवान पर जानलेवा हमले के बाद उसकी पत्नी कलावती देवी के बयान पर वासुदेवा ओपी थाने में छह पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। आजाद पासवान की पत्नी ने सिकरौल थाना क्षेत्र के पतरकोना के स्व. लक्ष्मण तिवारी के पुत्र सोनू तिवारी, भरत तिवारी के पुत्र लल्लू तिवारी, परसागंडा के नारद प्रधान के पुत्र नीरज प्रधान, अवध बिहारी प्रधान के पुत्र नवीन प्रधान, स्व. छबीला प्रधान के पुत्र जंगाली प्रधान तथा सुरेश प्रधान के नाम शामिल है। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ है।