चौकीदार पुत्र हत्याकांड का मुख्य अपराधी गिरफ्तार, टाॅप टेन में था शामिल
29 जून को राजपुर के देवढ़िया गांव में गोली मार कर दी थी हत्या गुप्त सूचना के आधार पर सरेंजा गांव से हुआ गिरफ्तार
बीआर दर्शन। बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया में चौकीदार पुत्र हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के देवढ़िया गांव में बीते 29 जून को देवढ़िया गांव के चौकीदार बिरजू पासवान के मुखबिरी आशंका से खार खाए अपराधियों ने 8 की संख्या घर में प्रवेश कर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिए। जहां गोली लगने से चौकीदार के बेटे टुनटुन पासवान की मौत हो गई थी। जिसके बाद त्वरित करवाई करते हुए पुलिस ने 6 लोगो को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना में शामिल मुख्य आरोपी उमेश पासवान फरार हो गया था। उमेश के विरुद्ध पूर्व में भी कई थाना में अपराधिक मामले दर्ज हैं। लेकिन उमेश पासवान पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा। पुलिस मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है।
एसपी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी की जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक अपराधी जो की पूर्व में भी चौकीदार पुत्र हत्याकांड समेत अन्य कई अपराधो में शामिल रहा है उसे सरेंजा के समीप देखा गया है। सूचना मिलते ही सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, डीआईयू प्रभारी यूसुफ अंसारी समेत अन्य पुलिस जवानों की एक टीम बनाई गई। इनके द्वारा सरेंजा गांव के पास उमेश को हिरासत में लिया गया।हालांकि इस दौरान उमेश ने पुलिस को चकमा देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।