काेर्ट जा रहे बाइक सवार एसआई काे ऑटो ने मारी टक्कर, रेफर
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना में पदस्थापित एसआई सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से जख्मी हाे गए। जख्मी एसआई काे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ऑटो चालक वाहन लेकर फरार हाे गया।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना में तैनात एसआई नथुनी पासवान मंगलवार काे बाइक से काेर्ट में किसी काम से जा रहे थे। बक्सर-चाैसा मार्ग पर लक्ष्मीपुर गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद एसआई जख्मी हाेकर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद राहगिराें ने जख्मी एसआई काे इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया। घटना की सूचना राजपुर पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। जख्मी एसआई काे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सकाें के मुताबिक एसआई का पैर बुरी तरह से टूट गया है। जख्मी एसआई के घरवालाें के साथ वरीय अधिकारियाें काे भी घटना की सूचना दे दी गई। बता दें कि शहर में अवैध तरीके से ऑटो का परिचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है।