कारतूस बिक्री करने के जा रहा था सिमरी में गिरफ्तार युवक, गया जेल

बीआर दर्शन। बक्सर
गाेली और 40 हजार रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार युवक हथियार तस्करी गिरोह का सदस्य निकला। सिमरी थाना पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। पूछताछ के आधार पर पुलिस हथियार तस्कराें के गिरफ्तारी काे लेकर छापेमारी कर रही है। युवक के पास से बरामद गाेली काे कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि रविवार काे गुप्त सूचना मिली कि सिमरी थाना क्षेत्र में डुमरी के रास्ते एक युवक हथियार और गाेली के साथ तस्करी के लिए बाइक से जा रहा है। सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दाैरान एक युवक पुलिस काे देख बाइक से भागने का प्रयास किया। युवक भागने के क्रम में अपने पाॅकेट में रखे गाेली काे फेंक दिया। हालांकि पुलिस टीम ने युवक काे खदेड़ कर पकड़ लिया। युवक के द्वारा फेंके गए 25 गाेली और उसके पाॅकेट से 40 हजार रुपए बरामद किया गया। युवक सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के अरुण कुंवर के पुत्र अश्विनी कुंवर उर्फ भाेलु कुंवर था। पुलिस ने युवक से पूछताछ के बाद साेमवार काे जेल भेज दिया। युवक डुमरी से गाेली लेकर कहीं देने के लिए जा रहा था। एसपी ने बताया कि युवक से पूछताछ के बाद मामले की जांच की जा रही है। हथियार तस्करी में शामिल अन्य लाेगाें काे चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में एसडीपीओ के साथ सिमरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक उत्तम कुमार और डीआईयू के जवान थे।