कारगिल विजय दिवस पर जांबाजों को दी गई श्रद्धांजलि, किया गया याद

बीआर दर्शन | बक्सर
रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में सचिव रेडक्रॉस डॉ श्रवण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में कारगिल शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक बक्सर में पुष्पांजलि कर उन शहीदों को नमन किया गया। उनके परिजन और वीर शहीद याद कर सहानुभूति प्रगट किया।
सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी के द्वारा कहा गया कि यह दिन कारगिल विजय दिवस और शहीद हुए शहीदों के याद में और उनके शौर्य की याद मे मनाया जाता है। पड़ोसी देश के द्वारा कायराना तरीके से हमारे देश पर हमला किया गया था और हमारे सैनिकों के द्वारा मुंहतोड़ जवाब देते हुए उन्हें पीछे खदेड़ने का कार्य किया गया। जब-जब कोई भी देश इस तरह के कार्य को करेगा हमारे सैनिक उन्हें इसी तरह मुंह तोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। मौके पर रेडक्रास के सदस्य स्नेहाशीष वर्धन, रितेश रंजन उपाध्याय, अवधेश कुमार, बिहार राज्य इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट बक्सर के जांबाज सैनिक सूबेदार हरेंद्र तिवारी, सूबेदार विद्या सागर चौबे, सूबेदार मेजर जे पी सिंह, लेफ्टिनेंट आर बी सिंह, सूबेदार मेजर शिव मुनि राय, सूबेदार राम नाथ सिंह, द्वारिका पाण्डेय, भारत मिश्रा, एल बी राय, राजेंद्र चौबे, हरिहर सिंह, आई डी सिंह, जंग बहादुर सिंह, आर सी पाल, मुरली मनोहर पाण्डेय, गणेश सिंह, उपस्थिति थे।