कर्ज से परेशान किसान ने जहर खाकर दी जान, सदमें में परिवार

बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के जलहरा गांव में कर्ज लेकर बटाई पर खेत लेने वाले किसान मुन्ना चौहान ने आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के कारण जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुन्ना चौहान गांव के ही धीरज राम को एक लाख रुपये देकर ढाई बीघा खेत बटाई पर लिया था। जब वह खेत में जुताई करने पहुंचा तो धीरज ने खेत देने से इनकार कर दिया और रुपये भी वापस नहीं लौटाए।
इससे आहत होकर मुन्ना पिछले कई दिनों से मानसिक अवसाद में चल रहा था। उसे उम्मीद थी कि खेत की फसल से वह कर्ज चुका सकेगा और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार पाएगा। मगर जमीन और पैसे दोनों हाथ से चले जाने के कारण रविवार की रात वह काफी परेशान दिखा। रविवार की रात जब सब सो चुके थे, तब उसने अपने कमरे में जाकर जहर खा लिया।
कुछ समय बाद जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किसान कर्ज लेकर खेती की योजना बना रहा था, लेकिन उसे न तो खेत मिला और न ही पैसे लौटाए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।