करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत, मुआवजा की हुई मांग
बीआर दर्शन | बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के बधार में करंट के चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग किया।
मिली जानकारी के मुताबिक अकबरपुर गांव के हंसराज चौहान 45 वर्ष में पिछले तीन वर्षों से गांव के ही एक किसान के यहां रहकर मजदूरी का काम करते थे। बुधवार की शाम खेत की तरफ किसी काम को लेकर गए हुए थे। खेत की सिंचाई करने के लिए बिछाया बिजली के तार किसी कारणवश टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था। मजदूर का पैर धारा प्रवाहित तार में फंस गया। मौके पर ही मजदूर की मौत हो गई। काफी देर बाद जब वापस नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की जाने लगी। जब किसानों ने देखा कि खेत के मेड़ पर गिर पड़े हैं, तो बिजली कंपनी के कर्मियों के सहयोग से बिजली सप्लाई बंद कराया गया। मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।परिजनों का कहना है कि घर में यही कमाऊ व्यक्ति थे। वही पीड़ित परिवार के लिए ग्रामीणों द्वारा मुवावजे की मांग की जा रही है। राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।