करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बीआर दर्शन | बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इजरी श्रीराम गांव निवासी एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। उसके घर के ऊपर से गुजर रहे 33 हजार वाट के तार की चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम होने से यातायात बाधित हो गया। ग्रामीण मुआवजे के साथ ही तार को घर के ऊपर से हटाने की मांग कर रहे थे।
मिली जानकारी के मुताबिक इजरी श्रीराम निवासी गुप्तेश्वर गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार साह घर के ऊपर छत पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान किसी तरह छत के ऊपर से गुजर रहे 33 किलो वाट की बिजली के तार के चपेट में आकर मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। रास्ते से गुजर रहे एसडीपीओ धीरज कुमार मौके ने जाम कर रहे लोगों को एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा से मोबाइल फोन पर बात करा कर मदद का आश्वासन दिया तत्पश्चात जाम खत्म कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया एसडीपीओ के आश्वासन के बाद जाम खत्म हो गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।