कंटेनर में फर्नीचर के बीच छुपाकर लाई जा रही 99 पेटी शराब जब्त

बीआर दर्शन | बक्सर
उत्पाद विभाग की टीम ने वीर कुंवर सिंह सेतु पर शराब की खेप लेकर जा रही एक कंटेनर को जब्त किया। शराब फर्नीचर के बीच तहखाने में शराब छिपाकर लाई जा रही थी। उत्पाद पुलिस ने कंटेनर चालक काे हिरासत में लेकर जांच में जुट गई।
प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार सुबह 8 बजे वीर कुंवर सिंह सेतु पर नियमित जांच के दौरान एक कंटेनर की तलाशी ली गई। स्कैनर से जांच करने पर कंटेनर में कुछ बोतल जैसी आकृति नजर आई। जब गहन तलाशी ली गई तो चालक की सीट के पीछे एक तहखाना मिला, जिसमें शराब की पेटियां छुपाई गई थीं। शराब को नजरों से बचाने के लिए कंटेनर में सोफा, अलमारी और अन्य लकड़ी के फर्नीचर रखे गए थे। इन फर्नीचरों के भीतर छुपाकर शराब की पेटियां रखी गई थी।
उत्पाद पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। चालक मधेपुरा जिला के बिहारीगंज थाना के मंझाैरा गांव के याेगी मेहरा के पुत्र धर्मेंद्र कुमार है। चालक ने उत्पाद पुलिस काे बताया कि वह आगरा से कंटेनर लेकर चलाता था। दरभंगा में शराब डिलीवर करना था। प्रभारी उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में इस कंटेनर को जब्त किया गया है। कंटेनर में 99 पेटी शराब बरामद किया गया। 99 पेटी में 1188 बाेतल शराब था। वहीं एक पेटी बीयर भी बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 10 लाख रुपए आंकी जा रही है।