औरंगाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा देने गए युवक का सड़क हादसे में मौत
बीआर दर्शन | बक्सर
बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा देने गए अरक गांव के एक युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। घटना के बाद गुरुवार को युवक का शव गांव लाया गया। शव को गांव में लाते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार अरक गांव निवासी शोभनाथ गिरी के इकलौता 26 वर्षीय पुत्र आशीष गिरी का बिहार पुलिस के अंतिम चरण में औरंगबाद जिला दाउदनगर में परीक्षा केंद्र था। बुधवार को आशीष परीक्षा देकर अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते हैं औरंगाबाद पुलिस ने युवक को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए। घटना की सूचना मिलने पर परिजन औरंगाबाद पहुंच जख्मी युवक के बेहतर इलाज़ के लिए कही दूसरे जगह ले जा रहे थे। युवक की मौत इलाज के लिए ले जाने के क्रम में हो गई। गुरुवार को आशीष का शव घर लाया गया।