ओझा बरांव में चाचा – भतीजे को मारी गोली, एक की मौत
जमीनी विवाद में हमलावरों ने मार दी गोलियां मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में हुई गोलीबारी
बीआर दर्शन। बक्सर
मुरार थाना क्षेत्र ओझा बरांव गांव में पुराने जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। घटना के बाद एक तरफ जहां होली के माहौल में मातम पसर गया वहीं दूसरी तरफ तनाव की स्थिति बन गई है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव रामचंद्र यादव के परिवार से उनके पड़ोसियों का पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा है। उक्त विवाद को लेकर पड़ोसियों के द्वारा होली के दिन ही रामचंद्र यादव के दरवाजे पर पहुंचकर गोलीबारी की गई, जिसमें रामचंद्र यादव के 42 वर्षीय पुत्र ठाकुर यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामचंद्र यादव के दूसरे पुत्र बाउल यादव के 15 वर्षीय पुत्र राहुल यादव को दो गोलियां लग गई जिससे कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोलीबारी की इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वही परिजनों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को चौगाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पहुंचने के साथ ही चिकित्सकों ने ठाकुर यादव को मृत घोषित कर दिया.। जख्मी राहुल यादव की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बक्सर सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया।
होली की शाम दरवाजे पर बैठा था परिवार :
होली के दिन पुरानी दुश्मनी भुला दुश्मनों के भी आपस में गले मिलने का रिवाज है। होली के दिन इस तरह की घटना का अंदेशा किसी को नहीं था। ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पुराना जमीनी विवाद है। रामचंद्र यादव के परिवार के सदस्य अपने दरवाजे पर बैठे थे। उसी दौरान आरोपित मौके पर पहुंच फायरिंग करने लगे। गोलीबारी की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। डुमरांव एसडीपीओ सह एएसपी श्री राज ने बताया कि गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।