ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने लाैटाये 52 माेबाइल, चेहरे पर दिखी मुस्कान
बीआर दर्शन | बक्सर
विभिन्न थाना क्षेत्र में चाेरी और खाेये हुए 52 माेबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस कार्यालय में माेबाइल धारकाें काे उनका माेबाइल लाैटाया गया। माेबाइल मिलने के बाद लाेगाें ने बक्सर पुलिस के प्रति आभार जताया।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत शनिवार काे 52 लाेगाें का माेबाइल बरामद कर उन्हें लाैटाया गया। कई माेबाइल काफी महंगे बताया जा रहा है। माेबाइल मिलने के बाद लाेगाें ने एसपी काे धन्यवाद दिया। उन्हाेंने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्राें में गुम या चाेरी हुए माेबाइल काे बरामद करने का जिम्मा सभी थाना काे साैंपा गया था। 52 माेबाइल बरामद हाेने के बाद उनका सत्यापन कर माेबाइल धारकाें काे लाैटाया गया। इस वर्ष अभी तक पुलिस ने 263 माेबाइल उनके धारकाें काे लाैटा चुकी है। एसपी ने कहा कि अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो तो इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना को देनी चाहिए।