ऑटो पलटने से चार वर्षीय मासूम की मौत, मां के साथ जा रहा था ननिहाल
बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच 922 पर नावाडेरा गांव के समीप सोमवार को ऑटो पलटने से चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मासूम अपने मां के साथ ननिहाल जा रहा था।
मिली जानकारी के मुताबिक डुमरा थाना क्षेत्र के कोलवा गांव निवासी राजू शर्मा की पत्नी 40 वर्षीय रीता अपने पुत्रों 8 वर्षीय पवन शर्मा एवं 4 वर्षीय अमन शर्मा के साथ ऑटो में सवार होकर अपने मायके औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव जा रही थी। इसी दौरान नावाडेरा के पास ऑटो पलट गई, जिससे कि यह तीनों घायल हो गए। ऑटो पलटने की सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अमन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने बच्चों के साथ भाई को राखी बांधने के लिए मायके जा रही थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।