एसपी ने दूसरे दिन ही किया टाउन थाना का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप
बीआर दर्शन | बक्सर
पदभार ग्रहण करने के अगले दिन ही एसपी शुभम आर्या ने टाउन थाना का औचक निरीक्षण किया। अचानक थाना में एसपी के पहुंचते ही थाना में हड़कंप मच गया। सभी पुलिस पदाधिकारी तत्काल पहुंचे। एसपी ने थाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रविवार को नये पुलिस कप्तान ने पदभार ग्रहण किया। सोमवार की शाम करीब पांच बजे अचानक टाउन थाना में पहुंच गए। एसपी के पहुंचने की भनक तक किसी को नहीं लगी। अचानक थाना में एसपी को देख थाना में हड़कंप मच गया। एसपी ने बताया कि थाना का जांच किया गया। इस दौरान पेंडिंग केसों के निष्पादन, सुरक्षा और विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। थाना की साफ-सफाई के साथ अन्य विंदुओं पर भी निर्देश दिया गया है। एसपी करीब दो घंटे तक रहे। थाना में फाईलों की जांच, थाना डायरी की जांच किया। जांच के दौरान मिली कमियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया।