एसपी ने क्राइम मीटिंग में आठ थानेदार से किया शो कॉज
मामलों का निष्पादन नहीं होने पर हुई कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने पर नप सकते है पुलिसकर्मी
बीआर दर्शन। बक्सर
होली बाद एसपी कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन हुआ। मिटिंग के दौरान एसपी ने कई थानेदारों से शो काज किया है। एसपी ने थानेदारों को सख्त हिदायत देते हुए लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया है।
प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि टाउन थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष, राजपुर थानाध्यक्ष, इटाढ़ी थानाध्यक्ष, औद्योगिक थानाध्यक्ष समेत आठ थानाध्यक्षों से शोकाज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामलों का निष्पादन नहीं होने पर कार्रवाई की गई है । तय समय पर मामलों का निष्पादन नहीं होने पर थानाध्यक्षों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। बैठक के दौरान भूमि विवाद के मामलों को जनता दरबार के माध्यम से निपटाने का निर्देश दिया है। कई थानेदार जनता दरबार में आए भूमि विवाद के मामलों को गंभीरता से नहीं लेते है। ऐसे थानाध्यक्ष पर कार्रवाई हो सकती है। वहीं क्षेत्र में लगातार गश्ती और वाहन जांच का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष स्वयं सड़क पर उतर जांच करें। रामनवमी पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई। एसपी ने सभी थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रखने का निर्देश दिया है।