एफआईआर दर्ज कराने के लिए एसपी के पास पहुंचे दलित परिवार

बीआर दर्शन | बक्सर
मारपीट और दलित उत्पीड़न के मामले में राजपुर थाना पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने पर दलित परिवार मंगलवार काे एसपी कार्यालय पर पहुंच गए। दलित परिवार ने मामले की जानकारी एसपी मनीष कुमार काे दिया। एसपी के निर्देश पर मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं मामले में दुसरे पक्ष के द्वारा भी राजपुर थाना में जमीन विवाद काे लेकर मारपीट करने का एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के साेनपा गांव में गाेरख राम के दरवाजे पर आने-जाने वाले रास्ते काे गांव के ही रामाशंकर सिंह के द्वारा जुताई कर दी गई। मना करने पर रामाशंकर सिंह और उनके परिजनाें ने मिलकर गाेरख राम के परिजनाें के साथ मारपीट और गाली-गलाैज करने की बात कही जा रही है। आराेपिताें के द्वारा जातिसूचक शब्दाें का इस्तेमाल करने और 30 हजार रुपए छिनने का आराेप भी लगाया गया। दलित परिवार का कहना है कि एफआईआर करने जानेे पर राजपुर थानाध्यक्ष के द्वारा भी दुर्व्यहार करते हुए उनके परिवार काे ही थाना में बिठा दिया गया। जिसमें गाेरख राम की तबीयत काफी बिगड़ गई। जिसे बाद में राजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दलित परिवार ने मारपीट का आरोप रामाशंकर सिंह समेत 14 लाेगाें पर लगाया है। एसपी के निर्देश पर राजपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है। राजपुर थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई है। दाेनाें पक्षाें के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।