गोलंबर के समीप लग्जरी कार से 49 कार्टून शराब बरामद, चालक फरार

बीआर दर्शन | बक्सर
औद्योगिक थाना पुलिस ने गोलम्बर के समीप से शराब से भरा हुआ एक लग्जरी कार पकड़ा। हालांकि कार चालक भींड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शराब को जब्त कर लिया।



औद्योगिक थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर वीर कुंवर सिंह गंगा पुल के समीप जांच अभियान चला रहे थे। उसी दौरान यूपी के तरफ से संदिग्ध एसयूवी कार को रुकवाने का प्रयास किया गया। पुलिस को देख एसयूवी चालक ने बेरिकेडिंग को तोड़ते हुए वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने भी पीछा किया। इसी दौरान गोलम्बर के समीप बारात के कारण सड़क जाम देख एसयूवी चालक ने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर बारात की भीड़ में गायब हो गया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें छुपा कर रखा गया 49 कार्टून शराब बरामद किया गया। औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वाहन के नंबर के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।




