Accident

एनएच 922 पर अनियंत्रित होकर स्कूली बस पलटी, दर्जनों बच्चे जख्मी, एक रेफर

 

 

बीआर दर्शन | बक्सर

आरा- बक्सर एनएच 922 पर मंगलवार को दोपहर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप स्कूली बच्चों से भरी एक बस सड़क के बीचों बीच पलट गई। घटना में दर्जनों बच्चे दब कर गंम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक ब्रह्मपुर स्थित पीएल पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूली बस बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक के चकमे से बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग व राहगीरों के मदद से बच्चों को निकालकर उन्हे अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार बस में ऊपरी गरहथा एवं निचली गरहथा गांव के तकरीबन 30 बच्चे सवार थे। घटना में दर्जन भर बच्चे गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ने जांच के आदेश दे दिए।

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया की एंबुलेंस से कई छात्रों को प्राथमिक अस्पताल रघुनाथपुर में इलाज के लिए भेजा गया वही मामूली जख्मी छात्रों को नजदीक के अस्पताल में इलाज कराया गया। बस पलटने से कई छात्र डर कर बेहोश हो गए थे। एक छात्रा का बांह टूट गया था जिसे स्कूल प्रबंधन द्वारा बेहतर इलाज के लिए आरा भर्ती कराया गया। वहीं स्कूल बस के ड्राइवर और खलासी को बेहतर चिकित्सा के लिए बक्सर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि चालक गलत लेन से बस काे लेकर जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button