एनएच 922पर मोपेड से टकराईं नीलगाय, व्यवसायी की हुई मौत

बीआर दर्शन | बक्सर
एनएच 922 पर प्रतापसागर के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मौत हो गई। व्यवसायी बक्सर से दुकान के लिए सामान की खरीदारी कर गांव लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक सिमरी प्रखंड के ढकाईच गांव निवासी अशोक साह पिता स्वर्गीय जगन्नाथ साह गांव में दुकान चलाते हैं। बुधवार की शाम दुकान के लिए समान की खरीदारी कर रात करीब दस बजे घर लौट रहे थे। नया भोजपुर थानाक्षेत्र के प्रतापसागर गांव के समीप पहुंचते ही नीलगाय के अचानक सड़क पार करने से वो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया गया है।मामले में आवश्यक कारवाई की जा रही है। घटना के बाद परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव का भी माहौल गमगीन हो गया है।