Accident

एनएच 319 पर  पिकअप और बाइक में टक्कर, मौके पर युवक की मौत 

 

बीआर दर्शन | बक्सर 

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के एनएच 319 आरा मोहनियां मुख्य मार्ग पर उसरा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान सोनवर्षा थाना क्षेत्र के ब्रह्मटोला गांव निवासी शिव शंकर यादव उर्फ गुदानी यादव के 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक सोनवर्षा थाना क्षेत्र के ब्रह्मटोला गांव निवासी शिव शंकर सिंह उर्फ गुदानी यादव का 22 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार जगदीशपुर से अपने गांव ब्रह्मटोला आ रहा था। उसरा मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर खड़ी पिकअप वाहन में टक्कर मार दिया।

जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। आनन फानन में ग्रामीणों व राहगीरों द्वारा युवक को नावानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि सड़क दुघर्टना में बाइक पर सवार युवक की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया है। जा रहा है। सड़क दुर्घटना के बाद पिकअप चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button